ग्वालियर में आयोजित हुआ ड्रोन मेला
Dec 12, 2021
ग्वालियर, 12 दिसंबर 2021: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (फिक्की), नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं MITS ने कल ग्वालियर में ड्रोन मेला का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर शामिल हुएI
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने सबसे पहले देश के थल सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कियाI राज्य सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर प्रभु राम चौधरी तुलसी सिलावट इत्यादि तथा MITS के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य श्री प्रशांत मेहता एवं श्री रमेश अग्रवाल उपस्थित थेI सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ आरके पंडित ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कियाI श्री रंजन लूथरा, चेयरमैन, फिक्की ड्रोन कमिटी ने अपने अभिभाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं ड्रोन स्टार्टअप्स से जुड़ी जानकारी प्रदान कियाI उन्होंने दो प्रस्ताव भी रखें पहला के हर गांव को एक ड्रोन दिया जाए जिसके माध्यम से किसान अपनी आमदनी को दुगना कर सकें और दूसरा एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम के तहत हर कलेक्टर को 10 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएं जिससे वह अपने-अपने संभाग में कुशलता से कार्य कर सकेंI
इसके उपरांत ग्वालियर के
सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी ने सभी को संबोधित करते हुए ड्रोन के इस्तेमाल से हर
क्षेत्र जैसे कृषि सुरक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उसकी उपयोगिता के बारे में
उल्लेख कियाI
स्पाइसजेट के एमडी श्री अजय सिंह ने इस अवसर पर देश के प्रथम ड्रोन एयरलाइंस का लांच किया उन्होंने संस्थान के साथ एमओयू भी साइन किया जिसके तहत संस्थान में छात्रों के लिए ड्रोन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी आपने अभी भाषण के अंत में कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं को बधाई दी
इस श्रृंखला मेंसंस्थान ने आईजी ड्रोन के साथ भी एमओयू साइन किया जिसके तहत संस्थान में ड्रोन एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण किया सेंटर का निर्माण किया जाएगा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ भी संस्थान ने एमओयू साइन किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां कि ड्रोन मेले के माध्यम से मध्य प्रदेश क्षेत्र में सभी लोगों में ड्रोन जागरूकता आएगी एवं इसके लिए उन्होंने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त कियाI प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए ड्रोन टेक्नोलॉजी को भारत को विश्व मेंअग्रगण्यस्थान स्थान प्राप्त होने की इच्छा जाहिर की उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से टिड्डी दलों से क्षेत्र को छुटकारा दिलाने की बात कहीइसके अलावा स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन ड्रोन का इस्तेमाल करने का भी उल्लेख किया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी अर्थव्यवस्था की रूपरेखा बदल रही है और यह आम आदमी की क्रांति है जिसे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लीड कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी किसानों के लिए वरदान है जिसके मां जिसकी मदद से किट नाशक और उर्वरक का खेती में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं उन्होंने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्वास्थ्य संबंधी एवं रक्षा के कार्यों में भी होने पर प्रकाश डाला इस टेक्नोलॉज के माध्यम से गांव की मैपिंग हो पा रही है एवं व्यक्ति को अपनी जमीन पर मालिकाना हक मिल पा रहा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग हर क्षेत्र में करने की कोशिश की है उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि यह गरीब की समृद्धि का साधन तो है परंतु आगे आने वाले समय में यह ग्राम समृद्धि का साधन भी बनेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे उन्होंने मात्र 30 दिनों में देशभर के स्पेस मैप के निर्माण का भी उल्लेख किया इस अवसर पर उन्होंने मध्यप्रदेश में 5 क्षेत्रों में ड्रोन स्कूलों की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा जिसमें भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर एवं सतना जिले हैं अंत में उन्होंने आशा जताई कि ड्रोन के माध्यम से मध्यप्रदेश एक नहीं पहचान बनाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर सभी विभागों और कंपनियों को बहुत बधाई दी एवं कहा कि यह एक अद्भुत मेला है जिसमें आम आदमी के जीवन को बदलने की क्षमता है उन्होंने गुना शिवपुरी वार्ड में ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से किए गए राहत कार्यों का भी उल्लेख किया एवं हरदा जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत हुए परिवर्तनों का भी जिक्र किया
इसके पश्चात संस्थान के
निदेशक आरके पंडित ने सभी उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए तदोपरांत इस
मेले में भाग ले रहे सभी कंपनियों ने अपने अपने ड्रोन को प्रदर्शित किया एवं उसकी
क्षमताओं से सभी को अवगत कराया साथ ही एक ड्रोन स्पर्धा का भी प्रदर्शन किया गया
जिसमें सभी ड्रोन स्नेह इकट्ठे प्रदर्शन किया ग्वालियर ड्रोन मेले में 30 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया जिनमें एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
स्मार्ट स्वामित्व रेवेन्यू डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ मध्य प्रदेश नगर निगम
ग्वालियर स्मार्ट सिटी स्पाइस एक्सप्रेस इत्यादि मौजूद है